Family Shayari in Hindi | 250+ Best Shayari messages on your family 👨👩👧👧

पारिवारिक हमारी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा होती है, जो हमेशा हर खुशी और दुख में साथ देती है। इसीलिये लोग अक्सर अपने जज्बात को Family Shayari in Hindi (फैमिली शायरी इन हिंदी) के जरूर बयान करते हैं। चाहे वो (भावनात्मक पारिवारिक शायरी) हो या फिर Sad Family Shayari (दुखद पारिवारिक शायरी), हर लाइन दिल को छू लेती है।
आज कल लोग सोशल मीडिया पर भी अपने रिश्तों को एक्सप्रेस करने के लिए Family Status Shayari (फैमिली स्टेटस शायरी) और Family Quotes in Shayari (फैमिली कोट्स इन शायरी) शेयर करते हैं। अगर आपको अपने रिश्ते को एक्सप्रेस करना है तो Parivar Wali Shayari (परिवार वाली शायरी), Family Problem Family Shayari (फैमिली लव शायरी), या फिर (फैमिली प्रॉब्लम फैमिली शायरी) आपके इमोशन्स को बेस्ट तरीके से बयां कर सकती है। जो लोग अंग्रेजी में लिखना पसंद करते हैं उनके लिए Family Shayari in English (अंग्रेजी में पारिवारिक शायरी) भी एक अच्छा विकल्प है।
Family Shayari in Hindi

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए😘
अपने भी नहीं पहचानते
कदर सिर्फ पैसे की होती है,
बात बात में टूटते है रिश्ते
हर रिश्ते की नींव झूठी होती है। 👪
प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो
,गैरो में क्या रखा हैं 👨👩👧🤝
वो चार दिन का प्यार हैं 👪
फिर ज़िन्दगी बेकार हैं! 👪
जब भी परिवार में विवाद ज्यादा हो जाए तो,
अपने के बीच दरार ज्यादा बढ़ने लगती है।
परिवार वो नहीं जो सिर्फ तस्वीरों में साथ दे,
बल्कि वो है जो हर मुश्किल में आपका हाथ दे।
प्यार और अपनेपन का अटूट बंधन है ये,
हर खुशी और गम में साथ निभाने का वचन है ये।
परिवार का हर सख्स कीमती है
बढ़ कर इनसे जहा में कोई दौलत नहीं होती
Family Shayari in English

Is Pyaari Si Duniya Mein Ek Chhota Sa Mera Parivaar Hai,
Khushiyan Mujhe Itni Milti
Hain Jaise Roz Koi Tyohaar Hai. 👪
Dukh ka ehsas jeevan me tabhi hota hai,
Apna koi nahi hamara sath deta hai.
Bade Anmol Hain Ye Khoon Ke Rishte,
Inko Tu Bekaar Na Kar,
Mera Hissa Bhi Tu Le Le Mere Bhai,
Ghar Ke Aangan Mein Deewaar Na Kar…
Kaagazon Ko Ek Saath Jode Rakhne Waali,
Pin Hi Kaagazon Ko Chubhti Hai.
Sabse Pyara, Sabse Sundar,
Mere Mata Pita Ka Pyaar
Mere Khushiyon Ka Bas Ek Thikana
Mera Ghar, Mera Parivaar
Parivaar Agar Pehla Pyaar Hota,
to Insaan Parivaar Ke Hote, Akela Nahi Rota.
Rishte Family Shayari

मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत,
सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है 👪
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !
घर की रौनक माँ-बाप से होती है,
हर दुआ में उनकी बात होती है।
जहाँ बसी हो अपनों की मुस्कान,
वहीं से असली जन्नत की शुरुआत होती है।
अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन करना और,
आराम करना ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है।
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..
Emotional Family Shayari

रिश्तों की यह मिठास कभी कम ना हो,
प्यार का यह एहसास कभी कम ना हो।
मेरी दुआ है यही हर पल के लिए,
मेरे परिवार का साथ कभी कम ना हो। 👪
मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मो’तबर कर दे
मैं जिस मकान में रहता हूँ उस को घर कर दे
परिवार के लिए क्या शेर लिखूँ
परिवार ने खुद मुझे शेर बनाया है
रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया,
और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !
दुनिया की इस भीड़ में सबसे अज़ीज़ वो हैं,
जो बिन कहे हमारे दर्द को जान लेते हैं|
Shayari For Family

जीवन की हर सुबह परिवार के साथ सुंदर होती है।”
“परिवार के साथ बिताया गया समय सबसे अनमोल होता है। 👪
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
फैमिली लोगों से होती है
दिलो में प्यार समाती है,
जब अपने ही हो दुश्मन
दिलो का सुकून ले जाती है।
किसी अपने से हमारी जब भी होती है लड़ाई,
तो अपनो को मनाने में क्या है बुराई।
एक ही आंगन में खिलते हैं फूल अनेक,
यही तो है परिवार की खूबसूरती का राज़ एक।
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए पुरे संसार में
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार मैं
Family Problem Family Shayari

बिना परिवार के जीवन वीरान होता है,
साथ हो परिवार तो हर मुश्किल आसान होता है।
ये वो दौलत है जो लुटती नहीं कभी,
इसी से तो हर इंसान, इंसान होता है। 👪
जब इंसान अपनों से ही दुःखी हो जाता है,
तो जिंदगी भी उसको बोझ लगने लगती है।
हर रिश्ते में बंधन हो अद्भुत प्यार का,
बड़ों का सम्मान और छोटों का ख़्याल रखना।
यही तो सच्चा जीवन का आधार है,
संयुक्त परिवार में बसती एकता की बहार है।
घर की रौनक होते हैं माँ-बाप,
उनकी दुआओं में बसी होती है हर बात।
दौलत तो कोई भी इंसान कमा सकता है,
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है
जो परिवार कमा लेता है !
Parivar Wali Shayari

जिस तरह से धीरे धीरे कुम्हार मटका बनाता हैं,
उसी तरह से परिवार बनता हैं पर,
बस इसे कभी मटके की तरह फोड़ मत देना 👪
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है,
तो परिवार याद आता है !
परिवार है तो सब कुछ है,
इससे बढ़कर नहीं कोई सुख है।
रिश्तों का यह अटूट बंधन,
हर मुश्किल में देता हमें चुपचाप सहारा है।
सुख-दुख में जो हमेशा साथ होते हैं,
हर मोड़ पर जो हमें संभालते हैं।
वो कोई और नहीं, मेरा परिवार है,
जिससे मेरी हर मुस्कान जुड़ी होती है।
वह परिवार ही है
जिन से आपने मुस्कुराना सिखा
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
Family Love Shayari

जिनके साथ हंसते
जो कभी अपना बताते,
अपने परिवार के लोग ही
अब मुझे गैर है बताते। 👪
मिलकर रहते हैं तो ताकतवर कहलाते हैं,
बिखर जाएं तो तिनकों की तरह उड़ जाते हैं।
प्यार क’रो पर शर्त बिना,
तकरा’र करो पर घम’ड बिना,
ये रिश्तो का मा’याजाल है साह’ब,
एक चूक से तो परिवार टू’ट जाते हैं
प्यार कीजिए पर शर्त बिना
तकरार कीजिए पर घमंड बिना
ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं !
Always Love Your Family !
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
घर बडा हो या छोटा,
अगर मिठास ना हो
तो इंसान तो क्या
चीटियां भी नही आती।
Sad Family Shayari

अपनों से अब दूरी है
अब कोई हाल नहीं बताता,
बात करो परिवार से तो
बड़ा भाई ही मुंह मोड़ जाता। 👪
हमारा तो एक ही उसूल है,
मां बाप के अलावा सब रिश्ते फिजूल है।
जितना वक्त आप दुसरो के चक्कर में बर्बाद करते हो,
उतना ही वक्त काश आप अपनों के ऊपर खर्च कर देते।
जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
Family Rishte Shayari

कुछ धागे उलझे, कुछ सुलझे होते हैं,
परिवार के रिश्ते ऐसे ही तो होते हैं।
कभी नोक-झोंक तो कभी बेपनाह मोहब्बत,
इन्हीं रंगों से तो ये रिश्ते सजे होते हैं। 👪
परिवार की खुशी में अपनी खुशी है,
साथ रहकर ही जीवन की सही खुशी है।
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है
कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली
पिन ही कागजो को चुभती है,
जो बिना कहे सब कुछ समझते हैं,
जो हर हाल में हमारे साथ रहते हैं।
वो कुछ और नहीं मेरा परिवार है,
जिसमें ही मेरी सारी दुनिया बसती है।
Family Status Shayari

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है 👪
सारे रिश्ते को निभा कर देखा
परिवार जैसा कोई अपना नही होता
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !
हर मोड़ पे साथ निभाने वाले,
हर ग़म में हँसकर चलने वाले।
कभी ना छोड़ने वाले जो रिश्ता है,
वो बस मेरे परिवार का हिस्सा है।
घर की रौनक माँ-बाप की हँसी से है,
वरना दीवारें भी खामोश रहा करती हैं|
पिता की छांव में सुकून है,
वहीं माँ के आंचल में पूरा जहाँ है।
Family Quotes in Shayari

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर 👪
जीवन की हर राह सुहानी हो,
जब परिवार संग हर कहानी हो।
दुनिया में सबसे प्यारा उपहार,
माँ-बाप का साथ और परिवार का प्यार।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है
परिवार का हर सख्स कीमती है
बढ़ कर इनसे जहा में कोई दौलत नहीं होती
रिश्ते खून से नहीं, दिल से जुड़ते हैं,
परिवार में प्यार से सब संभलते हैं।
जहाँ हर चेहरा मुस्कराता है,
वो घर नहीं, स्वर्ग कहलाता है।
Frequently Asked Questions
“Final Thoughts on Family Shayari in Hindi”
कैसी लगी आपकी हमारी Family Shayari in Hindi (फैमिली शायरी हिंदी में)? ये शायरियां सिर्फ लफ्जों का सिलसिला नहीं बल्की रिश्तों का एहसास है जो दिल से दिल तक पहुंचता है। अपने दोस्त और परिवार के साथ Privar Shayari (परिवार शायरी) शेयर करके आप उन्हें अपनी मोहब्बत और जज़्बात का एहसास दिला सकते हैं। ये Emotional Family Shayari (इमोशनल फैमिली शायरी) आपके रिश्तों को और भी गहरा और मजबूत बनाने का एक प्यारा तरीका है। 😊
🔗 Visit our Home Page for more latest Shayari.